संदेश

और कितना करीब लाउ में

और कितना करीब लाउ में इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं, कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता। हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो, भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो। तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है, मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है। अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ। और करीब लाऊँ मैं तुझे कि, तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

मतलबी दुनिया

मतलबी दुनियां इस🙄 मतलबी दुनिया 🌎 में जीना है तो सोते हुए भी पैर हिलाते 🦶 रहो, वर्ना लोग मरा हुआ समझकर जलाने 🔥 में देर नहीं लगाएंगे…

इंतज़ार

  उनकी जब मर्जी होती है  तब हमसे बात करते हैं,  और हम पागल पूरा दिन  उनकी मर्जी का  इंतज़ार  करते हैं| 

प्यार

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,  महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,  करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,  पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।

मुलाकात

  आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है,  आपकी यादें भी हमे बेकरार करती है,  आते जाते यूँ ही हो जाए मुलाकात आपसे,  तलाश आपको ये नजर बार बार करती है।

इंतज़ार

  हम आपकी हर चीज़ से  प्यार  कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

जरा सा तुम बदल जाते

जरा सा तुम बदल जाते  जरा सा हम बदल जाते, तो मुमकिन था ये  हमारी दोस्ती किसी साँचे में ढल जाते।

शायरी ख्वाब

  एक चेहरा जो मुझे मेरे  ख्वाब सजा देता है, मुझ को मेरे ही ख्यालों मे  सदा डूबा देता है

शायरी

 ना जाने कब  ज़िंदगी बन गए थे तुम फिर अब  जानते हुए भी  अनजान बन गए तुम

Shayriजीने के लिए जरूर नहीं हो तुम

  जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो, जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो, कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं, जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो। ༺ ☬$#@®♏@ J!☬༻

Sad shayri

 देने आये हैं मेरे दर्द की कीमत मुझको, इतने हमदर्द हैं न जाने क्यों लोग मेरे।

Shayri धोखा

  दिखाती कुछ और  हो  देते कुछ  और हो दिखा के ज़िंदगी कि आश दे दिया धोखा मौत के साथ